इंदौर कोरोना को परास्त कर 35 मरीज अस्पताल से हुये डिस्चार्ज

इंदौर कोरोना को परास्त कर 35 मरीज अस्पताल से हुये डिस्चार्ज


खुशियों की खबर 4 जुलाई, 2020


इंदौर में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। कोरोना से प्रभावित मरीज भी बड़ी संख्या में ठीक होकर अपने घरों की और अस्पताल से लौट रहे है। मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी सिलसिले में आज अरविंदो अस्पताल से आज 35 मरीजों को सफल उपचार कर डिस्चार्ज किया गया।


- इंदौर में सफल उपचार से कोरोना प्रभावित मरीजों में विश्वास बढ़ रहा है कि निश्चित ही स्वस्थ होंगे। फिर भी एहतियात के रूप में प्रशासन दवारा अपील की गई है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अत्यंत जरूरी है। जरा सी असावधानी बड़ी परेशानी बनेगी। एहतियात हमेशा बरतें। सतर्क और सावधान रहें। मॉस्क पहने, सेनेटाईजर का उपयोग करें। डिस्चार्ज होकर घर लौट रहे मरीजों ने डॉक्टरों, नर्स, अस्पताल के अन्य स्टाफ एवं जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। निशुल्क इलाज उपलब्ध कराने के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना तथा उन्हें धन्यवाद दिया।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय दवारा 3 जुलाई 2020 को जारी बलेटिन के अनुसार इंदौर में उपचाररत कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अभी 842 हैं। बुलेटिन के अनुसार 3 जुलाई 2020 तक 90 हजार 188 नागरिकों के सैम्पल लिये गये। इसमें से 4 हजार 810 पॉजिटिव पाये गये। इनमें से 241 की मृत्यु हई। इंदौर में 3 जुलाई 2020 तक 3 हजार 727 मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया।


Popular posts
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर काआयोजन रखा गया है।
Image
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image
रूणवाल परिवार द्वारा विवाह वर्षगांठ पर जरूरतमंद परिवारों को राशन किट दिया
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image