इंदौर बिजली बिल संबंधी 890 शिकायतों का निराकरण

इंदौर बिजली बिल संबंधी 890 शिकायतों का निराकरण 


शहर में विदयत देयकों संबंधी शिकायत के निराकरण के लिए प्रतिदिन शिविर लगाए जा रहे है। 9 दिनों में शहर में कल 37 शिविर लगाए गए। इनमें कल 1100 शिकायतें मिली, इनमें से बिजली बिलों संबंधी 890 शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया, ज्यादातर शिकायतें लाक डाउन के दौरान रीडिंग के संबंध में थी। अन्य शिकायतों में मीटर बंद या खराब होने, आपति व अन्य विषयों से जड़ी रही। मप्रपक्षेविविकं के मख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर ने बताया कि शहर की तरह ही इंदौर ग्रामीण में 50 शिविर लग चके हैं, जबकि कंपनी क्षेत्र में करीब 500 शिविरों का आयोजन हो चुका है, 500 और शिविर अगले 8 दिन में लगाए जाएंगे।