धार कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने किया निरीक्षण,


सीएम सरोवर से 70 हेक्टर की सिंचाई पर समद्ध हो रहे 150 किसान बदनावर विकासखंड के डेलची ग्राम पंचायत का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, किसानों से की चर्चा5


- अक्सर कम बारिश से पानी की किल्लत होने पर किसानों को परेशानी उठाना पड़ती है. इसको देखते हए मुख्यमंत्री सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण जारी है। बदनावर विकासखंड की डेलची ग्राम पंचायत में तनाजा नाका पर बने सीएम सरोवर से 70 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई हो रही है, जिससे 150 किसान समद्धि की दौड़ लगा रहे हैं। बुधवार को Collector Dhar आलोक कमार सिंह ने सीएम सरोवर का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा की। बातचीत में किसान नरसिंह ढोकला ने कलेक्टर से कहा कि तालाब का निर्माण पिछले साल पूरा हो चुका था, जिससे उन्हें सिंचाई का स्थाई स्त्रोत मिल गया है। सीएम सरोवर से लाभान्वित एक और किसान गोवर्धन ढला ने बताया कि तालाब से सिंचाई के कारण रबी की फसल में काफी लाभ मिला।


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष वर्मा ने बताया कि डेलची ग्राम पंचायत में तनाजा नाका पर 2019 में मुख्यमंत्री सरोवर योजना के तहत सीएम सरोवर का निर्माण हआ। 3 करोड़ रुपए की लागत वाले इस सरोवर की ऊंचाई 26.20 मीटर है। जबकि तालाब की लंबाई 230 मीटर है। खरीफ की फसल को बारिश का फायदा मिल जाता है, लेकिन रबी की फसल के लिए अममन पानी की दिक्कत रहती है। इससे निपटने के लिए स्थानीय किसानों के लिए सीएम सरोवर रामबाण साबित हो रहा है। सीएम सरोवर के साथ कलेक्टर ने सेमलखेड़ा ग्राम पंचायत में बने 32 लाख रुपए की लागत वाले पुनिया कम राउंड आरएमएस का भी निरीक्षण किया, जो मांडा परियोजना के तहत बना है


Popular posts
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर काआयोजन रखा गया है।
Image
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image
रूणवाल परिवार द्वारा विवाह वर्षगांठ पर जरूरतमंद परिवारों को राशन किट दिया
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image