भोपाल : काँग्रेस को राजनीति गलीयारे से एक और बड़ा झटका - विधायक प्रघुम्न लोधी ने काँग्रेस छोड़ी और भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामा।
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना इस्तीफा भेजा और वह स्वीकार भी हो गया हैं।
आज सुबह विधायक लोधी सबसे पहले भाजपा नेता सुश्री उमा भारती के निवास पर गई और फिर सीधे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निवास जा कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हूँए इस समय वहाँ प्रदेश अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा भी मौजूद थे।