उज्जैन वन विहार राष्ट्रीय उद्यान 22 जून से खुलेगा शासन दवारा कोरोना । वायरस से बचाव के लिये जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

उज्जैन वन विहार राष्ट्रीय उद्यान 22 जून से खुलेगा


उज्जैन 18 जून। वन विहार राष्ट्रीय उदयान में पर्यटन गतिविधियाँ 22 जन से प्रारंभ हो रही है। कोविड-19 के प्रसार से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत वन विहार में भ्रमण का समय प्रात: 6.30 से दोपहर 12 बजे तक तथा सायंकाल 3 बजे से 6.30 बजे तक रहेगा।


10वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं 65 वर्ष से अधिक उम के वरिष्ठ नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सभी पर्यटकों को वन विहार में प्रवेश के पर्व कोरोना वायरस से बचाव के लिये निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी पर्यटकों की प्रवेश दवार पर थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। सभी पर्यटकों को मास्क लगाना तथा शासन दवारा कोरोना । वायरस से बचाव के लिये जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया