उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा आदेश जारी कर शहर के 9 क्षेत्र कंटेनमेंट मुक्त हुए

म.प्र.उज्जैन शहर के 9 क्षेत्र कंटेनमेंट मुक्त हुए।


उज्जैन 18 जन। उज्जैन शहर के कंटेनमेंट घोषित किये गये 9 क्षेत्रों को 18 जन को कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा आदेश जारी कर कंटेनमेंट मुक्त घोषित कर दिया गया है। कंटेनमेंट मुक्त घोषित किये गये क्षेत्रों में उज्जैन शहर के शांति नगर -थाना नीलगंगा, धनकुट्टा मोहल्ला, सांदीपनि नगर, कमल कॉलोनी -थाना चिमनगंज, मेवाड़ा टोलीगली -थाना जीवाजीगंज, शिवांश एवेन्य -थाना नागझिरी, बेगमपुरा, गली नंबर -3 चंद्रशेखर मार्ग -थाना महाकाल के चिन्हित क्षेत्र जो कि कंटेनमेंट घोषित किये गये थे, को कंटेनमेंट मुक्त कर दिया गया है। है। इन क्षेत्रों में पिछले 21 दिनों से लगातार एक भी कोरोना पॉजीटिव मरीज नहीं आया है। इस कारण उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट से मुक्त किया गया है।