उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई ।
उज्जैन 19 जन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले के संयुक्त कलेक्टर/डिप्टी कलेक्टर की नवीन पदस्थापना की है। आदेश के अनुसार एसडीएम नागदा श्री आरपी वर्मा की नवीन पदस्थापना एसडीएम महिदपुर, एसडीएम घट्टिया श्री पुरुषोत्तम कुमार की नवीन पदस्थापना एसडीएम नागदा, संयुक्त कलेक्टर जिला मुख्यालय श्रीमती एकता जायसवाल की नवीन पदस्थापना एसडीएम तराना, एसडीएम तराना श्री गोविन्द दुबे की नवीन पदस्थापना एसडीएम घट्टिया और डिप्टी कलेक्टर जिला मुख्यालय श्री संजीव साह की नवीन पदस्थापना स्वकार्य के साथ-साथ बतौर अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोठी महल की गई है।