उज्जैन जिले में स्पेशल स्क्रीनिंग किल कोरोना अभियान 1 जुलाईसे

उज्जैन जिले में स्पेशल स्क्रीनिंग किल कोरोना अभियान 1 जुलाई से


उज्जैन27 जना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉमहावीर खंडेलवालने जानकारी दी कि कोविड-19 महामारीकेअन्तर्गत उज्जैन जिले में स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग 'किल कोरोना अभियान एक जलाईसे 15 जुलाई तक चलाया जायेगा। इस अभियान हेत दल का गठन किया गया है, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पुरुष, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सुपरवाइजर के संयुक्तदल द्वारा घर-घर जाकर बुखार, मलेरिया, डेंग आदि की जांच की जायेगी और लक्षणों के आधार पर स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया जायेगा। इस अभियान के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिये मॉनीटरिंग और सुपरविजन भी किया जायेगा। इस हेतु जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा सुपरविजन किया जायेगा।


किल कोरोना अभियान का हिसा बनें, कोरोना से बचें और बचायें


मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दवारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षा तथा सावधानियां अपनाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये गये हैंअतः आमजन से अपील की जाती है कि किल कोरोना अभियान का हिस्सा बनें, कोरोना से बचें और दूसरों को भी बचायें।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश अनुसार इस दौरान मानसिक तनाव या चिन्ता की स्थिति में मनोचिकित्सक से सम्पर्क करें। एक-दूसरे से कम से कम छह फीट की शारीरिक दरी बनाकर रखें। एकदूसरे से दूर से अभिवादन करें। पुन: उपयोग में आने वाले कपड़े के मास्क का प्रयोग करें। अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें. खांसते व छींकते समय अपने मुंह व नाक कपड़े या कोहनी से ढंककर रखें, अपने हाथों को बार-बार अच्छे से धोयें, तंबाक्, खैनी आदि का सेवन न करें और सार्वजनिक स्थलों पर न थूकें बार-बार सम्पर्क में आने वाली सतहों को नियमित रूप से साफ और सेनीटाइज करें


अनावश्यक यात्रा करने से बचें संक्रमित व्यक्ति से भेदभाव न करें अनावश्यक भीड़-भाड़ में जाने से बचें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें, इसके अलावा असत्यापित और नकारात्मक जानकारी को सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें, विश्वसनीय स्त्रोत से ही कोविड-19 की जानकारी लें तथा किसी भी जानकारी के लिये स्टेट हैल्पलाइन नम्बर 104/181 पर सम्पर्क करें।


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया