उज्जैन 55 लोगों पर 48 हजार 400 का फाईन

उज्जैन 55 लोगों पर 48 हजार 400 का फाईन


उज्जैन 18 जना कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाग किए गए लॉकडाउन में दील देते हए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने उज्जैन शहर में दुकानों को खोलने के लिए दाएं एवं बांए ओर की दुकानों के खोलने के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए।


इसी तरह से जिले में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। शहर में ठेलों को चलाएमान रखने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने पर स्पॉट फाइन करने के लिए कोरोना स्क्वाड गठित की गई है। उज्जैन शहर में आज कुल 55 लोगों पर 48 हजार 400 रूपये का स्पॉट फाईन किया गया है।


55 लोगों पर 48 हजार 400 का फाईन इनमें 31 व्यक्तियों पर मास्क नहीं पहनने पर 4700 रूपये का, कयूं समय का उल्लंघन करने पर 2 व्यक्तियों पर 700 रूपये का फाईन, 18 दुकानों पर 27 हजार 200 का फाईन तथा सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करने पर 4 संस्थानों पर 15 हजार 800 रूपये का फाईन किया गया। उज्जैन शहर में 14 जून से अब तक कुल 3 लाख 48 हजार 400 रूपये का फाईन किया गया है।


Popular posts
रूणवाल परिवार द्वारा विवाह वर्षगांठ पर जरूरतमंद परिवारों को राशन किट दिया
Image
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर काआयोजन रखा गया है।
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image