तेरे आवाहन से डर जाऊं,ये स्वभाव नहीं है मेरा।

तेरे आवाहन से डर जाऊं,ये स्वभाव नहीं है मेरा।


प्रबल ज्वाला, बुलंद हिम्मत बहती है, इन रगों में।


बुजदिली.भीरूता एवं कायरता नहीं है, इन नसों में।।


तेरे आवाहन से डर जाऊं,ये स्वभाव नहीं है मेरा।


लहू की आखिरी बूंद तक लड़ेंगी, यह वचन है, मेरा।।


शांत भी हूँ..सहनशील भी हूँ. मगर गरजती भी हूँ मैं।


सुन कर रूह कांप उठेगी तेरी, ऐसा दहाड़ती भी हूँ मैं।।


मेरी दृढ़ता को लांघे, ऐसी नहीं है, शक्ति तेरे वार में।


मैं अटल हूॅं. मैं पराक्रमी हूँ, तू जल जायेगा मेरी आग में।।


मैं घायल हूॅं.मैं आहत हूॅं, मगर खौफ है, आंखों में तेरी।


हरा नहीं सकता तू मुझको, एक शेरनी से जंग है, तेरी।।  


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया