इंदौर लॉकडाउन-5 शुरू कलेक्टर ने जनता से की सहयोग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील

"इंदौर में आज से लॉकडाउन-5 शुरू


कलेक्टर ने जनता से की सहयोग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील


राजस्व अधिकारी, पलिस और नगर निगमकर्मी पालन करायेंगे लॉकडाउन केनियम।


कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में आज नेहरू स्टेडियम में इंदौर जिले में लॉकडाउन-5 के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इंदौर जिले में आज एक जून से से लॉकडाउन-5 शुरू किया जा रहा है।


सात दिन बाद इसकी पुन: समीक्षा की जायेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस लॉकडाउन के दौरान शांति और धैर्य बनाये रखें तथा लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने जनता से कहा कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई और काम की छूट दी जा रही है, मगर कुछ प्रतिबंध भी लगाये जा रहे हैं।


सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है तथा मॉस्क, ग्लब्स और सेनेटाइजेशन का विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि आज एक जन से जिले में सभी बैंक निर्धारित समय पर खुलेंगे, मगर वहाँ वे भीड़भाड़ नहीं होना चाहिये। सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन होना चाहिये।


जिले में रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक जिले में कर्यु लागू रहेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग पर जिला प्रशासन द्वारा दूध डेयरी,(घर-घर सप्लाई) मेडिकल शॉप और जरूरी उद्योग खोलने की छूट दी जा रही है।


सांवेर रोड, पालदा, किला मैदान, संगम नगर और भमौरी के उद्योगों को संचालित करने और मजदूरों के आने-जाने की पहले से ही छूट दी गयी है। जिला प्रशासन द्वारा खजूरी बाजार की कापी-किताब की दुकानों में लोडिंग-अनलोडिंग माल लाने-ले जाने की छूट रहेगी, मगर दुकानों पर ग्राहक नहीं होना चाहिये और दुकानों का आधा शटर बंद रहना चाहिये और किसी भी ग्राहक को खेरची माल नहीं बेचा जायेगा।


आज एक जून से स्कूल और कॉलेज में एक-तिहाई स्टॉफ के साथ कार्यालयीन गतिविधि संचालित करने की छूट दी गयी है। कक्षाएं स्थगित रहेंगी। घर में शादी के कार्यक्रम के लिये 12 व्यक्तियों के इकट्ठा होने और अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में अधिकतम 5 व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति दी गयी है। किसी भी शव का नजदीकी श्मशान घाट या कब्रस्तान में ही अंतिम संस्कार किया जायेगा।


खिलाड़ी खेल मैदान में आज एक जून से खेल सकेंगे, मगर वहाँ पर दर्शकों की भीड़ इकट्ठा नीं होना चाहिये। जिला प्रशासन द्वारा सुबह 5 बजे से 8 बजे तक मॉर्निंग वाकर्स को मॉर्निंग वॉक के लिये छट दी गयी है। इंदौर नगर के जोन-दो में मोबाइल शॉप और मोबाइल रिपेरिंग शॉप चालू रहेगी,जिससे लोग मोबाइल और लैपटॉप सुधरवा सकें।


उन्होंने कहा कि सब्जी और फल की दुकानें बंद रहेगी, मगर ठेले और मेटाडोर के जरिये दुकानदार घर-घर सब्जी सप्लाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में निर्माणाधीन निर्माण कार्य भी कल से शुरू किये जाने की अनुमति दी गयी है, मगर इंदौर नगर के मध्य क्षेत्र में किसी तरह का निर्माण कार्य फिलहाल शुरू नहीं किया जायेगा।


किसी भी प्रकार का शासकीय या अशासकीय नया निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जायेगा। बिना अनुमति के दुकान खोलने पर संबंधित क्षेत्र के एसडीएम द्वारा दुकान का लायसेंस निरस्त दिया जायेगा और दुकान सील कर दी जायेगी। कन्टेनमेंट एरिया में सारी गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। दुकान, मॉल, शॉपिंग सेंटर, मैरिज गार्डन, शादी का जुलूस जैसी गतिविधियाँ पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। बस सेवा, ऑटो,टेम्पो आदि प्रतिबंधित रहेंगेउन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के माध्यम से लॉकडाउन-5 का कड़ाई से पालन कराया जायेगा।


नगर निगम के जोनल ऑफिसर भी पुलिस और राजस्व अधिकारियों के साथ दौरा करेंगे। शुरू के 5 दिन तक जनता को समझाइश देकर सोशल डिस्टेंसिंग, स्वच्छता और मॉस्क लगाने तथा सेनेटाइजर लगाने, हाथ साफ रखने और सार्वजनिक स्थनों पर न थूकने की हिदायत दी जायेगी। पाँच दिन बाद से अर्थदण्ड लगाया जायेगाइस अवसर पर डीआईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि इंदौर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिये लॉकडाउन बढ़ाना जिला प्रशासन की मजबूरी है।


इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिये जनजागरूकता और जनसहयोग जरूरी है। लॉकडाउन को राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी मिलकर सामूहिक दौरा करेंगे और नियमों का कड़ाई से पालन करायेंगे। पुलिसकर्मी जनता पर कड़ी नजर रखेगी और कहीं भी भीड़ इकट्ठा नहीं होने देंगे। आज एक जून से बैंक और एटीएम में भीड़ बढ़ने की संभावना है। पुलिस को इन क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है।


बैठक में अपर कलेक्टर सर्वश्री दिनेश जैन, श्री बीबीएस तोमर, श्री कैलाश वानखेडे, श्री अभय बेडेकर, श्री संदीप श्रोत्रिय, श्रीमती कीर्ति खुरासिया, श्री अजयदेव शर्मा, पुलिस अधीक्षक सर्वश्री सूरज वर्मा, श्री मोहम्मद युसुफ, श्री महेशचन्द्र जैन, नगर निगम के सभी जोनल अधिकारी सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि मौजूद थे।ल