आगामी 9 जून से होने वाली हायर सेकेंडरी 12वी बोर्ड की परीक्षाओं में रखे ईन बातों का ध्यान

9 जून से होने वाली 12वी बोर्ड परीक्षाओं में रखें इन बातों का ध्यान


आगामी 9 जून से होने वाली हायर सेकेंडरी 12वी बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थी कुछ बातों का ध्यान रखें।


उज्जैन 03 जून। संयुक्त संचालक लोकशिक्षण संभाग द्वारा जानकारी दी गई कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हायर सेकेंडरी परीक्षा-2020 की शेष बची परीक्षाओं के सम्बन्ध में बोर्ड द्वारा जारी विभिन्न पत्रों और आयुक्त उज्जैन द्वारा जारी किये गये निर्देशों के अनुक्रम में संयुक्त संचालक लोकशिक्षण संभाग द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। अतः आगामी 9 जून से होने वाली हायर सेकेंडरी 12वी बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थी कुछ बातों का ध्यान रखें।


जारी निर्देश अनुसार परीक्षार्थी 25 मई 2020 को जारी मण्डल दवारा संशोधित टाईम टेबल के अनुसार विषय की परीक्षा में बैठेगे। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये परीक्षार्थी स्वयं की पानी की बोतल साथ में लेकर आये, परीक्षार्थी अपने नाक, मुंह को मास्क अथवा कपड़े से ढंककर रखें और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें।


परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक के पहले परीक्षा केन्द्र का अवलोकन कर लें तथा परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटा पहले निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर लें। परीक्षा केन्द्र पर थर्मल स्क्रीनिंग और सेनीटाइजिंग करवाई जाना जरूरी होगा। जिन परीक्षार्थियों के लिये प्रायोगिक परीक्षाएं शेष हैं वे विदयार्थी सम्बन्धित केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष से सम्पर्क स्थापित करें। अभिभावक अपने बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिये उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार न हों।