मध्य प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार ने शिवराज सरकार से मांग की है कि किसान हित में पुरानी व्यवस्था को ही डाकू करें

कांग्रेस ने शिवराज सरकार से माँग कि है ,कि किसान हित में पुरानी व्यवस्था को ही लागू रहने दिया जावे।


'हमने हमारी सरकार में किसानों के हित में फैसला लेते हुए उन्हें सहजतासे खाद उपलब्ध कराने के लिये 80% खाद सहकारी समितियों के माध्यम से व20% निजी क्षेत्र के माध्यम से बेचने का प्रावधान किया था।  


हमने हमारी सरकार में किसानो के हित में फैसला लेते हए उन्हें सहजता से खाद उपलब्ध कराने के लिये,80% खाद सहकारी समितियों के माध्यम से व 20% निजी क्षेत्र के माध्यम से बेचने का प्रावधान किया था।


हमें यह जानकारी मिली


 कि शिवराज सरकार ने खाद बिक्री के इस फ़ार्मूले को बदलते हए इसे 55% सहकारी समितियों के माध्यम से व 45% निजी क्षेत्रों के माध्यम से बिक्री का प्रावधान किया है। यह निर्णय पूरी तरह से किसान विरोधी है।भाजपा समर्थित व्यापारियों को फायदा पहँचाने के लिये यह निर्णय लिया गया है। इससे खाद की जमकर कालाबाज़ारी बढ़ेगी और आगामी खरीफ़ सीजन में किसानो को खाद के संकट व कालाबाज़ारी का सामना करना पड़ेगा।


कांग्रेस इस निर्णय का विरोध करती है और शिवराज सरकार से माँग करती है कि किसान हित में पुरानी व्यवस्था को ही लागू रहने दिया जावे।


Popular posts
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image
मां मातंगी महाविद्या साधना एवं कवच ,जप अघोरी भैरव गौरव गुरुजी मां कामाख्या धाम के आदेश एवं मार्गदर्शन में ही करें आदेश आदेश
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
जन्माष्टमी पर स्वयंसेवकों ने किया बंसी वादन
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image