लॉकडाउन / इंदाैर कलेक्टर ने कहाँ हाॅटस्पाॅट में शामिल इस लिए किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी


इंदौर : इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1545 का आंकड़ा देखते हुए, इंदौर कलेक्टर ने कहाँ शहर हाॅटस्पाॅट में शामिल इस लिए किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी, शहर में लॉकडाउन १७ मई तक यथावत रहेगा। 


केंद्र सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में शामिल जिलों में लॉकडाउन 3.0 के दौरान दफ्तर, इंडस्ट्री, दुकानें खुलने को लेकर अलग-अलग तरह की छूट देने की गाइड लाइन जारी की है। कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कर दिया है कि शहरी सीमा में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। दवा दुकानों के अलावा न कोई अन्य दुकानें और कोई दफ्तर नही खुलेंगे। केंद्र सरकार ने गाइड लाइन जारी की है कि क्या ज्यादा छूट दे सकते हैं। इन छूट को कम करना या नहीं देना, यह फैसला स्थानीय स्तर पर शासन और प्रशासन द्वारा लिया जाएगा। फिलहाल, इंदौर में सख्ती जारी रहेगी और किराना और सब्जी की होम डिलीवरी होगी। इंडस्ट्री भी प्रशासन द्वारा जारी मंजूरी के बाद ही खुलेंगी।