लाॅक डाउन में दुल्हा दुल्हन ने मास्क लगाकर अग्नि के फेरे लिए पिता के नहीं होने पर समाजसेवी ने किया कन्यादान

लोक डाउन में दुल्हा दुल्हन ने मास्क लगाकर अग्नि के फेरे लिए पिता के नहीं होने पर समाजसेवी ने किया कन्यादान


ओझर--- लॉक डाउन के मद्देनजर अनोखी शादी के नजारे भी देखने को मिल रहे हैं। सोमवार को ओझर के साई मंदिर में दूल्हा दुल्हन का विवाह संपन्न कराया गया सेवा भारती समिति के स्वयंसेवक एडवोकेट गोपाल पाल ने बताया कि 4 मई को ग्राम में रहने वाली दुल्हन लक्ष्मी पिता स्वर्गीय सोमा यादव का विवाह सेंधवा निवासी निलेश पिता राधेश्याम यादव से तय हुआ था।


दोनों पक्षों की आपसी सहमति पर पांच पांच व्यक्तियों की मौजूदगी में पंडित दवारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच अग्नि के साथ फिरे दूल्हा दुल्हन को दिलाए गए इस दौरान सेवा भारती के समिति के सदस्यों दवारा पहले सैनिटाइजर से सभी के हाथ धुलवाए गए ।  मास्क लगाकर बारातियों का स्वागत किया गया। सम्मिलित 5-5 परिजनो ने मुह पर मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कर समाज के सामने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है । दुल्हन की मा सदर बाई ने बताया कि लक्ष्मी के पिता का निधन हो चका है। तथा लॉक डाउन के चलते मामा भी नहीं आ पाए हैं। जिसके चलते साई भक्त मंडल के सदस्य संतोष यादव ने कन्यादान की सहमति जताई थी संतोष यादव की कोई कन्या नहीं है। जिसके चलते उन्हें कन्यादान करने का अवसर मिला है सेवा भारती समिति के सदस्यों द्वारा राम चरित मानस देकर दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया गया। इस दौरान अखिलेश साहु सुनील कौशल सदीप सोनी कमल यादव नरेद्र राठौड़ नीरज गुप्ता मुन्ना पालीवाल सरपत्त संतोष किराडे मौजूद थे।