खजुराहो प्रशासन एवं खजुराहो स्वास्थ्य केंद्र द्वारा Covid 19 संजीवनी वाहन का निर्माण किया गया है।
खजुराहो प्रशासन एवं खजुराहो स्वास्थ्य केंद्र द्वारा Covid 19 संजीवनी वाहन का निर्माण किया गया है इस बाहन की खासियत ये हैं कि इस के बाहर निकले बिना ही स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित व्यक्ति की जांच और थर्मल स्केनिंग कर सकते हैं। छतरपुर जिले में बड़ी संख्या में बाहर से आने बाले श्रमिको की जांच में ये बाहन कारगर सिद्ध हो रहा हैं। इसमे IAS स्वप्निल वानखेड़े की तत्परता एवं डॉ विनीत शर्मा की नवीन सोच के समायोजित प्रयास से संभव हुआ हैं।