इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहं खरीदी का कार्य तेजी से जारी है।

इंदौर में समर्थन मूल्य पर गत वर्ष की तुलना में तीन गुना गेहूं की खरीदी इंदौर 28 मई, 2020


इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहं खरीदी का कार्य तेजी से जारी है। जिले में इस वर्ष अभी तक 2 लाख 30 हजार 240 मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। यह गत वर्ष की तुलना में लगभग तीन गुना है। गत वर्ष जिले में 75 हजार मेट्रिक टन गेहं की खरीदी हई थी।


DD इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि गेहं खरीदी के कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं यह सुनिश्चित किया जाये। श्री मनीष सिंह द्वारा सतत समीक्षा की जा रही हैउनके द्वारा खरीदी केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यकता के अनुसार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये जा रहे है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री लोण्या मुजाल्दा ने बताया कि जिले में इस वर्ष समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये 82 केन्द्र बनाये गये है। गत वर्ष जिले में 58 खरीदी केन्द्र थे। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में रबी विपणन वर्ष 2020-21 के तहत गेहं का उपार्जन कार्य जारी है। गेहं उपार्जन की दर एक हजार 925 रूपये प्रति क्विंटल है। जिले में गत वर्ष 25401 किसानों का पंजीयन हुआ था। इस वर्ष गेहं की उपज अच्छी होने के कारण 32582 किसान पंजीकृत हये हैकोविड-19 महामारी के कारण जिले की मंडियां बंद होने से अधिकांशतः पंजीकृत किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय करने हेतु उपार्जन केन्द्र पर आ रहे है। इसी कारण अभी तक 23582 किसानों से 2 लाख 30 हजार 240 मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी हो चुकी है, जो गत वर्ष की तुलना में लगभग तीन गुना है। गत वर्ष 8742 किसानों से 75 हजार से अधिक मेट्रिक टन गेहं खरीदी हुई थी।


Popular posts
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया
मां मातंगी महाविद्या साधना एवं कवच ,जप अघोरी भैरव गौरव गुरुजी मां कामाख्या धाम के आदेश एवं मार्गदर्शन में ही करें आदेश आदेश
Image
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image