इधर पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है उधर हमारी सेना आतंकवादियों से, जम्मू कश्मीर के हंदवाडा में पिछले कई घंटो से सेना और आतंकियों के मुठभेड़ जारी हैं

 


जम्मू कश्मीर : हंदवाडा में पिछले कई घंटो से सेना और आतंकियों के मुठभेड़ जारी हैं ५ से ६ आतंकियों जिस घर में छिपे है उस घर में सेना के २ - ३ अधिकारी भी फसे है तथा दोनों ओर से फायरिंग हो रही।


कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए। सेना ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है। हालांकि, इस इलाके में अभी भी ३ - ४ आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस बीच खबर है कि कुछ उपद्रवियों ने एनकाउंटर साइट पर पथराव शुरू कर दिया है। इसके चलते सुरक्षाबलों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 


पुलवामा में 10 घंटे से दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। पुलवामा पुलिस को सुबह 6:30 बजे डंगरपोरा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। तलाशी अभियान शुरू हुआ तो आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। तब से मुठभेड़ जारी है।