भोपाल जिले में 3 लाख परिवारों को योजना का लाभ दिया जा रहा है।

भोपाल जिले में 3 लाख परिवारों को योजना का लाभ दिया जा रहा है।


प्रदेश में लक्षित सार्वजनिक प्रणाली 2013, अन्तर्गत 117 लाख परिवारों एवं 546 लाख हितग्राहियों को राशन वितरित किया जाता रहा है।


कोरोना महामारी को देखते हए प्रदेश की चिन्हित 25 श्रेणियों के परिवारों के प्रत्येक सदस्य को 4 किलो गेहं एवं 1 किलो चावल राज्य सरकार द्वारा निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है।


भोपाल में लगभग 36401 परिवार, 133591 सदस्यों को उक्त योजना का लाभ दिया जा रहा है। 60% परिवार राशन ले चुके है एवं वितरण जारी है। पात्र परिवारों की 25 श्रेणियों के सभी परिवारों को योजना का लाभ सुनिश्चित किया गया है जिससे पेंशनधारी, मज़दूर वर्ग, बीपीएल आदि शामिल हैं।


इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निःशुल्क चावल वितरण भी किया जा रहा है जिसमें दो माह का आवंटन 72% परिवारों को दिया चुका है एवं शेष को आवंटन दुकान पर पहुँचने पर उपलब्ध कराया जा रहा है। तृतीय माह का आवंटन जून माह में उपलब्ध कराया जाएगा।


कोरोना की इस विषम परिस्थिति में भी समस्त आवंटन हितग्राही तक पहुँचाने में सरकार कटिबद्ध है और हर सम्भव प्रयास कर रही है।


Popular posts
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया
मां मातंगी महाविद्या साधना एवं कवच ,जप अघोरी भैरव गौरव गुरुजी मां कामाख्या धाम के आदेश एवं मार्गदर्शन में ही करें आदेश आदेश
Image
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image