भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश जी ने कहा मध्य प्रदेश में सरकार गिराने के लिए कोई दूसरा जिम्मेदार नहीं है, खुद कमलनाथ जी और उनके किए गए कार्य इसके जिम्मेदार है।।


मध्यप्रदेश में सरकार गिराने के लिए कोई दूसरा जिम्मेदार नहीं है, खुद कमलनाथ जी और उनके किए गए कार्य इसके जिम्मेदार है।।


इसीलिएमझे नहीं लगता कि किसी और को उन्हें इसके लिए दोषी ठहराना चाहिए। अभी भी समय है कांग्रेसआत्ममंथन करें, आत्म चिंतन करें।


कांग्रेस अभी भी सच्चाई को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है, जिस प्रकार से मध्य प्रदेश की जनता के हितों को गिरवी रख कर यह सरकार चला रहे थे यह उसका परिणाम है, उनकी आंतरिक फूट।


जिस तरह से चन-चन कर रेवड़िया बांटी जा रही थी और कुछ को उपेक्षित रखा जा रहा था उसके कारण से कांग्रेस दो हिस्सों में विभक्त हई और लोगों ने इस्तीफा दिया, जिसके कारण सरकार कांग्रेस की गिरी।


देश पर 55 साल राज करने वाले, संविधान की मर्यादा की धज्जियां उड़ाने वाले यह कहे कि वह संविधान की राजनीति करते हैं और अचानक विपक्ष में आने के बाद उन्हें संविधान याद आ रहा है।


कितनी बार जब अनेक राज्यों में गैर कांग्रेसी सरकार इन्होंने गिराई है तब संविधान कहां जाता था? अनेकों निर्णय करते समय जब संविधान की धज्जियां इन्होंने उड़ाई है तब संविधान कहां जाता था? ना जाने कितने प्रमाण है, देश जानता है।


लेकिन मैं मानता है कि कमलनाथ जी के लिए सरकार जाने का दुख बहत बड़ा है, कमलनाथ जी मुख्यमंत्री के पद पर बैठे थे लेकिन अब वे मुख्यमंत्री नहीं है। और उन्हें स्वीकार करना चाहिए,


अपनी हार के कारणों को भी और अपनी गलतियों को भी। सरकार में रहते हए जिस तरह से मध्यप्रदेश की जनता को उन्होंने धोखे में रखा ये भी उन्हें स्वीकार करना चाहिए।


Popular posts
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया