उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में आज रात 12:00 बजे से पूरी तरह से सील कर दिए जाएंगे आवश्यक सामान घर पर ही पहुंचाने की सरकार की तैयारी ज्यादा प्रभावित जिलों को सील करने की तैयारी
इन जिलों में शामिल है आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, गौतम बुध नगर , कानपुर नगर ,वाराणसी ,शामली ,मेरठ ,बरेली, बुलंदशहर ,बस्ती, फिरोजाबाद, सहारनपुर, महाराजगंज एवं सीतापुर
उत्तर प्रदेश सरकार ने इन सारे जिलों में लॉक डाउन लगाकर सभी प्रभावित क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर देने के आदेश दिए हैं साथ में कहा गया है जिलों में निर्गत किए गए पास को पुनः समीक्षा कर ली जाए तथा अनावश्यक पास को निरस्त कर दिया जाए प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की शत-प्रतिशत होम डिलीवरी की जाएगी दुकान सब्जी मंडी बंद करने के आदेश जारी किए ताकि सोशल डिस्टेंस एवं लॉक डाउन का कड़ाई से पालन हो सके एवं शत-प्रतिशत घरों की जांच करते हुए सैनिटाइजर किया जाए सड़कों पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति में लगे व्यक्ति के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति को बाहर ना निकलने दिया जाए एवं उन्हें घर पर ही रहने के लिए कहां जाएं हम सभी को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारे देश के प्रधानमंत्री शासन प्रशासन हमारी रक्षा के लिए ही हर समय अपनी ड्यूटी पर लगे हुए हैं हमें भी घर पर रहकर नियमों का पालन करना चाहिए हमें यह भी समझना चाहिए कि सरकार जो भी कदम उठा रही है यह हमारे लिए तो कर रही है हमें यह भी समझना चाहिए कि डॉक्टर पुलिस अपने घर बार परिवार छोड़कर दिन रात ड्यूटी करते हैं ताकि आज जो महामारी हमारे देश में फैल रही है उससे हम सभी की सुरक्षा हो सके