संयोगितागंज थाने में एएसआई की आज सुबह मौत कोरोना ड्यूटी के दौरान तीसरे पुलिसकर्मी की गई जान

इंदौर में एएसआई की मौत


कोरोना ड्यूटी के दौरान तीसरे पुलिसकर्मी की गई जान, 


इंदोर  संयोगितागंज थाने में पदस्थ एएसआई की आज सुबह अस्पताल में मौत हो गई। तीन दिन पहले उन्हें अटैक आया था। उनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। लॉकडाउन के दौरान शहर के यह तीसरे पुलिसकर्मी हैं जिनकी जान गई है।  संयोगितागंज थाने में पदस्थ एएसआई कुंवरसिंह खरते ने आज सुबह अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। दबंग, मृदुभाषी, सेवाभावी खरते को चार दिन पहले अटैक आया था। उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनकी हालत बिगड़ती ही चली गई थी। खरते ने शहर के कई थानों में अपनी ड्यूटी दी है। वह अपने मिलनसार के लिए काफी जाने जाते थे। खरते से पहले टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी और परदेशीपुरा थाने के आरक्षक अबरार खान की भी कोरोना काल में जान चली गई है। हालांकि आबरार की मौत कोरोना से नहीं होना बताया गया है। भार कुंवरसिंह खरते के मामले में भी अटैक की बात कही जा रही है। विभाग के पुलिसकर्मियों में इस बात को लेकर नाराजगी भी है कि कोरोना के समय ब्यूटी करते हुए मौत के मुंह में समाएं इन पुलिसकर्मियों को आखिर क्यों शहीद का दर्जा नहीं दिया जा रहा, साथ ही मध्यप्रदेश सरकार इनके लिए भी 50-50 लाख रूपए की सहायता राशि क्यों नहीं दे रही है। एएसआई की मौत के बाद उनके थाने के टीआई राजीव त्रिपाठी सहित एसपी युसुफ कुरैशी भी अस्पताल पहुंचे थे। अधिकारियों ने खरते की पत्नी को सत्वना दी और विभाग द्वारा हर संभव मदद का आवासन दिया है।