प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को जो सहयोग नही करेगा उनके खिलाफ सख्ती से होगी कार्यवाही- कलेक्टर मनीष सिंह
MP News ..sa..
कोरोना लड़ाई में जो भी डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ कार्यरत है उनसे कोई भी यदि बदतमीजी करता है तो पुलिस व प्रशासन उनके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करेगा। आज टाट पट्टी बाखल में हुई घटना में पुलिस जिन लोगों को आईडेंटिफाई किया है , उन्हें जेल भेजा जाएगा। वही सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी बदतमीजी करेगा। साथ कलेक्टर मनीष सिंह ने यह आह्वान भी किया है। कि सभी जो भी इस महामारी में लड़ने के लिए सहयोग कर रहे हैं। दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उनका सहयोग करें, व किसी भी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार या बदतमीजी की जाती है तो यह अपराध की श्रेणी में आएगा एवं पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ऐसे किसी भी स्थिति में क्षमा करने योग्य नहीं माना जाएगा, प्रशासन एवं पुलिस इस पर सख्त कार्रवाई करेगी। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए।