मध्य प्रदेश इंदौर में सोमवार तक रहेगी कर्फ्यू में शक्ति

सोमवार तक  कर्फ्यू में रहेगी सख्ती


इंदौर। कोरोना पाजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के मददेनजर जहां मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन और  कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराने के निर्देश अधिकारियों की दिये, वहीं कलेक्टर मनीष सिंह का भी कहना है कि सोमवार तक किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी और अगर मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो यह सख्ती उसके बाद भी जारी रहेगी। सोमवार तक लॉकडाउन और  कर्फ्यू में अभी की जा रही सख्ती रहेगी और लोगों को उनके घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की गई है।         ___ कलेक्टर मनीषसिंह ने कहा कि अगले 7 दिन सख्ती बरकरार रखी जाएगी तथा  कर्फ्यू का  पूर्ण रुप से पालन किया जाएगा। उन्होंने इंदौर की जनता से अपील की कि सभी मानसिक रूप से तैयार रहें तथा लॉक डाउन के समय प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि, पिछले 2 दिन में करीब 450 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया तथा 285 लोगों का स्वाब टेस्ट के लिए भेजा गया। क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी बढ़ाने के उद्देश्य से बैकहैंड पर लगातार काम किया जा रहा हैइसके अतिरिक्त कोविड- पॉजिटिव पेशेंट के इलाज के लिए                कैपेसिटी बिल्डिंग का कार्य भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौरवासियों को घबराने की नहीं बल्कि सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने इंदौर के नागरिकों से अपील की किटोटल लॉकडाउन का पालन करें, पॉजिटिव लोगों और उनके परिजनों को क्वॉरेंटाइन करने में पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हम सब के इन प्रयासों से कोरोना हारेगा और इंदौर जीतेगा। श्री चौहान ने इन्दौरवासियों से कहा कि आप घरों में रहें और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि संकट बडा है. यह सच है लेकिन इंदौर दुनिया का अद्भुत शहर है, जिसने अपनी जागरूकता से स्वच्छता में तीन बार देश में अव्वल स्थान बनाया है। इस महामारी को भी इंदौर हराएगा। मुख्यमंत्री लगातार इंदौर कलेक्टर के संपर्क में भी है और हर तरह की व्यवस्थाओंकी देख रहे हैं उन्होंने कल जनता के नाम पर अपना वीडियों संदेश भी जारी किया और पहले इंदौर का दौरा करने की भी इच्छा जाहिर की थी और अधिकारियों उन्हें न आने की भी सलाह दी।