मध्य प्रदेश इंदौर में एक डॉक्टर बेच रहा था फल और सब्जी

 मध्य प्रदेश इंदौर डॉक्टर' बेच रहा था फल-सब्जी


इंदौर. नगर प्रतिनिधि। कोरोना वायरस के कारण इंदौर रेड झोन में है, फिर भी कुछ लोग लॉक-डाउन का मजाक उड़ाने से नहीं चूक रहे। ऐसे ही एक युवक को नगर निगम के सेहत अफसर ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। उसने गाड़ी पर फर्जी  कर्फ्यू पास लगा रखा था और कह रहा था मैं डॉक्टर हूं।


कलेक्टर मनीषसिंह ने लॉक-डाउन में सब्जियों और फलों पर रोक लगा रखी है कि इससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा है। नगर निगम के अफसरों को हिदायत है कि वे कहीं भी सब्जी न बिकने दें। इसी की निगरानी के दौरान कुछ दिन पहले नगर निगम के सेहत अफसर विवेक गंगराड़े ने काजी की चाल में युवक को एक घर से सब्जी और फल लेते देखा।


पूछताछ पर उसने कहा कि मेरा एनजीओ है। मैं नर्सिंग स्टॉफ और पुलिस को नाश्ता पहुंचाता हूं। उसे बताया कि सब्जी और फल पर रोक है, लेकिन वो कुछ सुनने को तैयार नहीं था। इस पर गंगराड़े ने पीसीआर वैन बुलाई और युवक को उसके हवाले कर दिया। परसों फिर वो उसी जगह दिखाई दिया। उसने एक्टिवा पर  कर्फ्यू पास लगा रखा था। डॉ. अभिषेक वर्मा नाम लिखा था। फोटो किसी बच्चे का लगा था। नीचे संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक, बीएमसी चिकित्सालय, सागर लिखा था। गंगराड़े का कहना है कि  कर्फ्यू पास उसने खुद ही लिख लिया था। देखने से ही लग रहा था कि ये फर्जी है। यदि उसे लॉक-डाउन में एनजीओ के तौर पर काम करने की इजाजत दी भी गई होती तो इंदौर कलेक्टर या सीएमएचओ की तरफ से जारी  कर्फ्यू पास होना था। वो अपना उपनाम भी कभी वर्मा तो कभी कुछ और बता रहा था। दरअसल, वो फर्जी पास लगाकर लॉकडाउन में सब्जी और फल बेच रहा था। इस बार उसे तुकोगंज पुलिस के हवाले किया। अफसरों को ये भी बता दिया है कि पहले भी इसे पकड़ा था, मगर फिर वो वही गलती करता पकड़ाया। उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है।


 कानून के नियमों का पालन करें 


        घर पर रहें सुरक्षित रहें


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया