मध्य प्रदेश इंदौर कोरोना से जंग में आज फिर पुलिस का एक योद्धा शहीद

कोरोना सेजंग में एक और पुलिस  योद्धा शहीद


उज्जैन के नीलगंगाथाना प्रभारीथे पाल, 10 दिन से इंदौर में थे भर्ती


जांबाज पुलिस अधिकारी जिंदगी की जंग हार गए। आज सुबह पौने 6 बजे उज्जैन जिले के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की इंदौर के अरविंदो अस्पताल में मौत हो गई। वे बीते दस दिनों से यहां भर्ती थे। टीआई के परिजनों कोरोना टेस्ट कराए गए हैं, जिस अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। मुख्यमंत्री सिंह चौहान ने ट्वीट कर गहन शोक व्यक्त किया है। जानकारी के अनुसार 59 वर्षीय यशवंत पाल उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी थेवे उज्जैन में कोरोना संक्रमित क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था की ड्यूटी करते समय संक्रमित हुए थे। 6 अप्रैल को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, इसके बाद उन्हें इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया। वे दस अप्रैल से अरविंदो अस्पताल में भर्ती थे। 27 मार्च को उनके थाना क्षेत्र की अंबर कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव संतोष वर्मा की मौत हुई थी। इसके बाद इस कंटेनमेंट एरिया की व्यवस्था टीआई खुद देख रहे थे। माना जा रहा है कि वे यहीं से संक्रमित हुए। मूलतः बुरहानपुर के रहने वाले पाल के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। पत्नी मीना पाल तहसीलदार हैं। पालका परिवार इंदौर के ही विजय नगर क्षेत्र में रहता है। उनके संपर्क में आए 12 पुलिसकर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है। दो दिन पहले इंदौर के थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की भी कोरोना से जान चली गई थी। 


 आपकी शहादत को नमन   जय हिंद


 भगवान महाकाल  आपको उनके श्री चरणों में जगह दे


 सेल्यूट सर