कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश ने दिए हैं कि जो दवाई संचालक दुकान नहीं खोलेंगे उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे

इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने  आदेश दिया है कि अगर आज शाम तक नहीं खुली  दवाई दुकान तो  कल से लाइसेंस निरस्त करने के आदेश ।


इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश दिया है। कि आज शाम तक यदि दवाई दुकान नहीं खुलती तो कल से लाइसेंस निरस्त  कर दिए जाएंगे । कलेक्टर श्री मनीष सिंह का आदेश  का असर आज सुबह  से कई जगहों पर नजर आ रहा है।  कई क्षेत्रों में मेडिकल दुकान खुल गई है । अभी तक इंदौर में एक  इस महामारी के समय में बड़ी  समस्याएं हो गई   थी।  की लोगों को  जरूरी  दवाई भी नहीं मिल पा रही थी  जिससे काफी दिक्कतें हो रही थी । मेडिकल स्टोर संचालक  कोरोना के डर से  अपनी दुकान ही नहीं खोल रहे थे।  कल कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने   ड्रग विभाग को निर्देश दिए  जो भी मेडिकल संचालक दुकान नहीं खोलेंगे  उनके लाइसेंस  निरस्त किए जाएंगे।   कलेक्टर  के आदेश के बाद  आज कुछ दवाई  संचालकों ने अपनी  दवाई की दुकान  शुरू की ।


 हम आपसे निवेदन करते हैं कि  बहुत जरूरी हो तभी घर से निकले  कानून के नियमों का पालन करें   घर पर नहीं सुरक्षित रहे