मध्य प्रदेश इंदौर में कोरोना मरीज की संख्या 10 हुई


#BREAKINGNEWS #MPNews
इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हुई...
मेडिकल कॉलेज कोरोना बुलेटिन


मेडिकल कॉलेज के लैब में आज दिनांक तक 70 सैंपल की जांच की गई हैं ।
60 सैंपल नेगेटिव पाये गये है ।
5 सैम्पल कल पॉजिटिव आये थे।
आज पुनः 5 सैम्पल पॉजिटिव मिले हैं ।
 पांचो पॉजिटिव इंदौर से हैं, जिसमें 03 पुरुष और 02 महिला हैं । 


02 पुरुष 35 वर्ष दोनों एमवायएच अस्पताल से रानीपुरा निवासी है।


01 महिला 55 वर्ष गोकुलदास अस्पताल
से खातीवाला टैंक निवासी हैं। 


01 पुरुष 38 वर्ष शैलबी अस्पताल से निपानिया निवासी हैं।


01 महिला उम्र पता नहीं सुयश अस्पताल
से खजराना निवासी हैं ।


Popular posts
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर काआयोजन रखा गया है।
Image
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image
रूणवाल परिवार द्वारा विवाह वर्षगांठ पर जरूरतमंद परिवारों को राशन किट दिया
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image