टी जे एस बी बैंक ने कल दिनांक ०५/०२/२०२०, बुधवार को ५०वें स्वर्णीम वर्ष में प्रवेश का स्थापना दिन उत्स्व भगवान सत्यनारायण पूजा - कथा के साथ मनाया


इंदौर : टी जे एस बी बैंक ने कल दिनांक ०५/०२/२०२०, बुधवार को पुरे भारत वर्ष में पंजीकृत ऑफिस और १३६ शाखा में अपना ४९वा वर्ष पूर्ण तथा ५०वें स्वर्णीम वर्ष में प्रवेश का स्थापना दिन उत्स्व भगवान सत्यनारायण पूजा - कथा के साथ मनाया गया | 


आज ही के दिन ०५ फरवरी १९७१ के दिन टी जे एस बी बैंक की शुरुवात ठाणे महाराष्ट से हुई, दिन प्रति दिन अपने कार्य में आगें बढ़ते हुई, बैंक ने ५ राज्यों में १३६ शाखा का विस्तार किया तथा वर्ष २०१९ में रू. १६०००/- करोड़ का सम्मिलित बिज़नेस किया और शुद्ध लाभ रू. १२२/- करोड़ हुआ |  


इंदौर में भी इस बैंक के शाखा को खुले २ वर्ष हो गये है | 



बैंक अपने ग्राहकों को सभी प्रकार जैसे गृह निर्माण करने, व्यवसाय करने, ऊंच शिक्षा करने आदि वित्तीय सुविधा उपलब्ध करती है । बैंक हर तबके के ग्राहकों को बैंक से जोड़ना चाहती है यहाँ पर बचत खाता रू. १०००/- से और चालु खाता रू. २०००/- के न्युनतम जमा राशि पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराता है |