रोटरी मंडल 3040में रोटरी क्लब अपना मेघनगर को मिला ,प्रतिनिधि 7 वरिष्ठ एवं युवा रोटेरियन को किया शामिल


रोटरी मंडल 3040 में रोटरी क्लब अपना मेघनगर को मिला प्रतिनिधित्व, 7 वरिष्ठ एवं युवा रोटेरियन को किया शामिल*


रोटरी मंडल 3040 में रोटरी क्लब मेघनगर को मिला प्रतिनिधित्व,7 वरिष्ठ एवं युवा रोटेरियन को किया शामिल
रोटरी मंडल 3040 के आगामी वर्ष 2020-21 के मंडलाध्यक्ष रो. गजेन्द्रसिंह नारंद ने अपनी मंडल की टीम में रोटरी क्लब अपना मेघनगर के 7 सदस्यों को शामिल कर क्लब को प्रतिनिधित्व प्रदान किया है। यह क्लब की बड़ी उपलब्धि है 
उक्त जानकारी देते हुए  रो.मांगीलाल नायक ने बताया कि आगामी वर्ष 2020-21मे मुझे झोन 11 के  सहा.गवर्नर की जवाबदारी दी है मुझे रोटरी क्लब झाबुआ, रोटरी क्लब न्युपेटलावद, एवं रोटरी क्लब धार का दाईत्व दिया 
इसी कड़ी मे आगामी 1 जुलाई 2020 से प्रारंभ होने वाले रोटरी के नए सत्र में रोटरी मंडल 3040, जिसके अंतर्गत गुजरात, मप्र एवं छत्तीसगढ़ के करीब 100 क्लब आते है, अपनी मंडल की टीम में रोटरी क्लब अपना के वर्तमान सहा.मंडलाध्यक्ष एवं मेघनगर क्लब के सूत्रधार रो.भरत मिस्त्री, वरिष्ठ रो.बहादुर सिंह जी चौहान रो.जयंत सिंघल,पूर्व सहा.गवर्नर रो.विनोद बाफना, रोटरी क्लब अपना के वर्तमान अध्यक्ष रो.महैश प्रजापति एवं रो.निलेश भानपुरीया को अपने मंडल की टीम में प्रतिनिधित्व देकर रोटरी क्लब अपना मेघनगर का गौरव बढ़ाया है।
1 मार्च को होगा प्रषिक्षण
नव-मनोनीत मंडल के सदस्य रो.निलेश भानपुरीया ने बताया कि मंडल के वर्ष 2020-21 के सभी पदाधिकारियों का प्रषिक्षण षिविर आगामी 1 मार्च को उज्जैन शहर में आयोजित होगा। जिसमें क्लब के 7 मनोनीत पदाधिकारियों को प्रषिक्षण शिविर में आमंत्रित किया गया है।