मध्य प्रदेश इंदौर. पुलिस अधिकारियों की पुलिस पंचायत द्वारा दी गई भावभीनी विदाई 26 फरवरी को पुलिस पंचायत नगर सुरक्षा समिति कोर कमेटी के द्वारा आयोजन साउथ तुकोगंज इंदौर के जाल सभागृह में रखा गया

*✍ पुलिस अधिकारियों की पुलिस पंचायत द्वारा दी गई भावभीनी बिदाई*
*✍ इंदौर शहर के वरिष्ठ नागरिकों का भी किया गया सम्मान*



विगत  26 फरवरी 2020 को  पुलिस पंचायत- नगर सुरक्षा समिति- कोर कमेटी के द्वारा एक अनूठा और भाव विभोर कर देने वाला आयोजन साउथ तुकोगंज इंदौर के जाल सभागृह में  रखा गया था । यहाँ सीनियर सिटीजन के सम्मान समारोह के साथ ही अधिकारियों का विदाई समारोह भी हुआ । इंदौर शहर किसी भी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी के इंदौर आगमन पर जहाँ पलक पावड़े बिछाता है वहीं स्थानांतरण होने पर ससम्मान भावभीनी विदाई भी देता है । इसी शानदार परम्परा के अनुसार यह गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया । गौरतलब है कि पुलिस पंचायत कोर कमेटी के द्वारा विगत कई सालों से सीनियर सिटीजन के कार्ड बनाए जा रहे हैं! व कोर कमेटी के माध्यम से इनकी समस्याओं का हाथों-हाथ निपटारा भी किया जा रहा है । जिसमें सीनियर सिटीजन की समस्याओं को प्रत्येक बुधवार को जनसुनवाई के माध्यम से रिटायर अधिकारियों  द्वारा तुरंत समाधान किया जाता है ।



 कमेटी के माध्यम से इंदौर शहर में 25000 सीनियर सिटीजन के कार्ड के माध्यम से ₹7500000 का -मेडिकल -हॉस्पिटल- व अन्य व्यवसायियों के द्वारा  ज़रूरतमंदों को लाभ पहुंचाया गया है ।
इस आयोजन में वरिष्ठ पुलिस  अधिकारी डीआईजी  श्रीमती रूचि वर्धन मिश्रा , एसपी मुख्यालय से सूरज वर्मा  एडिशनल एसपी  मनीषा पाठक  एडिशनल एसपी व नगर सुरक्षा समिति के नोडल अधिकारी  प्रशांत चौबे , सीएसपी  ज्योति उमठ द्वारा शिरकत की गई ।जिसमें सभी ने अपने-अपने विचार रखे- आने वाले समय में सीनियर सिटीजन के कार्ड के माध्यम से एक लाख लोगों को जोड़ कर उनको सुरक्षा प्रदान करने की बात भी कही गई ।
 नगर सुरक्षा समिति के अध्यक्ष-  रमेश  शर्मा , मधुसूदन भाई ,जुगल किशोर गुर्जर ,  यादव भाई सहित सभी ने अधिकारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर कोर कमेटी का सम्मान किया गया!
 समारोह में शामिल होने के लिए एरोड्रम थाना संयोजक  हरीश सोनी  द्वारा  30 नए सदस्यों को भी शामिल किया गया- थाना लसूडिया शंकर लाल  पौडवाल   द्वारा भी 25 लोगों को शामिल किया गया ।
 *कार्यक्रम के अंत में एडिशनल एसपी  प्रशांत चौबे  व सीएसपी   ज्योति   उमठ  का विदाई सम्मान भी किया गया ।


Popular posts
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया