मध्य प्रदेश इंदौर के गांव रेवती में बढ़ते हुए बिजली के बिलों की समस्या को लेकर शिविर का आयोजन किया गया अधिकारियों ने शिविर के माध्यम से जांच करके हाथों हाथ बिजली के बिल की रकम की राशि कम करी

मध्य प्रदेश इंदौर के रेवती में बढ़ते हुए बिजली के बिलों को लेकर शिविर लगाया गया। यहां पर कई उपभोक्ताओं के बिल कम किए गए जैसे एक उपभोक्ता का बिल 31हजार रुपये का आ गया था लेकिन शिविर के माध्यम से उस बिल को 18 हजार रुपये कर दिया गया । 


बढ़े हुए बिलों को लेकर काफी लोग परेशान थे। इसकी शिकायत लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट से की थी ।उसके बाद मंत्री जी ने पश्चिम क्षेत्र के विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को आदेश दिए थे। शिविर लगाकर अधिकारियों को वहां पर पहुंचा वें एवं लोगों की समस्या की जांच करके उनकी समस्या का निराकरण करें। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के आदेश देने के बाद उज्जैन रोड रेवती पर शिविर का आयोजन किया। बिजली कंपनी के एई  प्रदीप मिश्रा ने उपभोक्ताओं की समस्या सुनी पुष्पा चौधरी नामक एक महिला का बिल 31 हजार रुपये का आया था। जिसकी शिकायत वहां लंबे समय से कर रही थी अधिकारियों ने उनके बिल की जांच कर के उनका बिल 18 हजार रुपये का किया गया ।


स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि एवं बिजली कंपनी के सदस्य लक्की अवस्थी ने बताया कि कई गांवों में मीटर नहीं लगने के कारण मनमाने बिल की समस्या हो गई थी। इस पर इन गांवों में 24घंटे में बिजली के मीटर लगाने की प्रतिक्रिया शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही 5 हजार रुपये तक के बिजली के बिल में भी सुधार किया गया हैॆ। इन बिलों को सुधार करके किश्तों की भी सुविधा दी गई है । 


Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया