पढाई में मन लगाने के उपाय

पढाई में मन लगाने के उपाय            पढाई में मन लगाने के उपाय कई बार परीक्षाओ की तैयारी कने वाले प्रतियोगियों के सामने ये समस्या आ जाती है कि उनका पढाई में मन नही लग पाता. लेकिन पढ़ना प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहत जरुरी है. तो हम आपको पहले उन कारणों से अवगत करते है जिनकी वजह से प्रतियोगी का मन पढाई में नही लगता. - अक्सर हमे पढाई करने के लिए उपयुक्त माहौल नही मिलता जिसकी वजह से हमारा पढाई में मन नही लग पाता.. साथ ही कई बार ऐसा होता है कि आप अपनी पढाई को उतना समय नही दे पाते जिससे आपके मन को संतुष्टि हो.. और कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनके पास पढाई करने के लिए जरुरी सामग्री नही होती, इसलिए उनका मन भटकता रहता है. - हमे अपनी पढाई के लिए उचित मार्गदर्शन की जरूरत होती है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनके पास अपनी पढाई के लिए उचित मार्गदर्शन नही मिल पाता. - आपके अन्दर एकाग्रता की कमी का होना भी आपके मनन को पढाई से दूर ले जाता है. साथ ही आपके मन में अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चय होना भी जरूरी होता है.. इसके अलावा आपके आसपास नकारात्मक उर्जा का होना भी आपको आपकी पढाई से दूर ले जाता है. ऊपर दिए कारण संभवतः आपकी पढाई में रूकावट बन जाते है या इनकी वजह से आपका पढाई मे मन नहीं लग पाता. लेकिन हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार उन सब उपायों से अवगत करना चाहेंगे जिससे आपका मन आपकी पढाई में लगे. अपनी पढ़ाई में मन लगाने के उपाय स्टडी टेबल - आपको अपनी पढ़ाई के लिए अपने स्टडी टेबल को आयताकार, वर्गाकार या गोलाकार ही बनवाना चाहिए. आकार आडा- अगर आपकी स्टडी टेबल का आकर टेढ़ा है तो आप अपनी पढाई में कभी मन नही लगा सकते और हमेशा उलझन में पड़े रहते हो तो इसलिया आप अपनी टेबल के कोणों को कटे हुए न रहने दे. टेबल की दिशा – पढाई करते हुए आपका चेहरा हमेशा उत्तरी दिशा में होना चाहिए क्योकि उत्तरी दिशा से सकारात्मक उर्जा का बहाव होता है. ऐसा करने से आपको कभी थकान भी नही होती, इससे आप अपनी पढाई को अच्छी तरह मन लगा कर पढ़ पाते है. आप इस दिशा को कभी में रोके नही, क्योकि इस दिशा से आने वाली उर्जा से आने वाली सकारात्मक उर्जा आपके परिवार के लिए भी लाभदायक होती है. कमर को सहारा-अक्सर आपने ये अनुभव किया होगा कि जब भी आप पढाई करने के लिए बैठते है तो आपकी कमर में दर्द होने लग जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योकि आपको कुर्सी पर बैठने के लिए एक अच्छा सहारा नही मिल पता, तो आप अपनी कुर्सी को ऐसा चुने जिससे आपकी कुर्सी को सहारा मिलता हो. किसी बाधा का सामना न हो- आपको अपनी पढाई के लिए इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि पढाई करते वक़्त आपके सामने से आ रही उर्जा का प्रवाह कभी न रुकने दे, इसलिए ये सुनिश्चित कर ले कि आपकी स्टडी टेबल दीवार कभी भी न सटी हुई हो और आपकी स्टडी टेबल के सामने करीब 7-8 फीट का अंतर जरुर हो. बुकशेल्फ - आपको अपनी स्टडी टेबल के ऊपर ही अपनी पुस्तकों को रखने के लिए एक बड़ा सा बुकशेल्फ बनवा लेना चाहिए. ताकि आपको जिस बुक की जरूरत हो आप उसे अपनी स्टडी टेबल पर ही पा सके. स्टडीरुम व्यस्थित रखे - इसके अलावा आपको अपने स्टडी रूम को साफ़ और सुव्यस्थित रखना चाहिए, क्योकि जब आपकी पढाई से सम्बंधित आपकी सारी चीज़े आपको साफ़ और अच्छी तरह मिलेंगी तो इससे आपका पढाई करने का मन करेगा और साथ ही आपका मन भी पढाई में जरूर लगेगा. रंग-आप अपने स्टडी रूम की दीवारों के लिए और अपनी स्टडी टेबल के लिए हल्के रंग का इस्तेमाल करे. कहा जाता है कि लेमन येलो और वायलेट रंग आपकी याददाश्त को बढ़ता है तो आप इन रंगों का भी चुनाव कर सकते है.