देश के दूसरे सबसे बड़े एमए स्टेडियम जम्मू को उपराज्यपाल ने खिलाड़ियों को समर्पित किया
देश के दूसरे सबसे बड़े एमए स्टेडियम जम्मू को उपराज्यपाल ने खिलाड़ियों को समर्पित किया



 


  r.m.sa


 


 




जम्मू। देश का दूसरा सबसे बड़ा मौलाना आजाद क्रिकेट स्टेडियम (एमए) बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने खिलाड़ियों को समर्पित किया। इस स्टेडियम का 42.17 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री विकास कार्यक्रम (पीएमडीपी) के तहत कायाकल्प किया गया है। इसमें 17500 दर्शक बैठ सकते हैं। एमए स्टेडियम अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं से लैस है और इस स्टेडियम में विशेष तौर पर क्रिकेट गतिविधियां ही होंगी। इस स्टेडियम में हाई टॉवर फ्लड लाइट, अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता वाली पवेलियन है।


 


बुधवार को उपराज्यपाल के उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों के बीच एक फ्रेंड्ली क्रिकेट मुकाबला भी आयोजित किया गया। इससे पूर्व एमए स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों ने उपराज्यपाल व दर्शक दीर्घा में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिज्ञों के समक्ष जूडो, जिम्नास्टिक, वुशु और योग का प्रदर्शन भी किया। उपराज्यपाल ने खिलाड़ियों व राज्यवासियों को स्टेडियम की बधाई देते हुए कहा कि इससे युवाओं में खेल की भावना बढ़ेगी। उन्होंने इस बात का विश्वास भी दिलाया कि आने वाले सालों में खिलाड़ियों को खेल क्षेत्र में और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि घाटी के हालात तेजी से बेहतर हो रहे हैं। लगातार मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाली की समीक्षा की जा रही है और जल्द ही इसे बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां के लोग हर मामले में सहयोग करते हैं और अब वह जम्मू-कश्मीर के विकास में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।






Popular posts
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर काआयोजन रखा गया है।
Image
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image
रूणवाल परिवार द्वारा विवाह वर्षगांठ पर जरूरतमंद परिवारों को राशन किट दिया
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image