विधानसभा अध्यक्ष ने किया बीपीएल सर्वे वेरिफिकेशन व आवो गीता और महाभारत को जाने एप का विमोचन
विधानसभा अध्यक्ष ने किया बीपीएल सर्वे वैरिफिकेशन व आओ गीता और महाभारत को जाने एप का विमोचन



R...m...sa...




 


 



देवीलाल बारना, कुरुक्षेत्र। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आनलाईन प्रणाली से प्रदेश से भ्रष्ट्राचार को समाप्त किया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रुप में मनाकर प्रदेश की जनता को अच्छा शासन देने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इतना ही नहीं जनता की सेवा करना सरकार का प्रथम लक्ष्य है और इसी ध्येय को ध्यान में रखकर अधिकारियों और कर्मचारियों को काम करना होगा। वे बुधवार को पंचायत भवन के सभागार में जिला प्रशासन की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रुप में मनाने के लिए आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे।


एप के जरिये आसान होगा गीता और महाभारत का ज्ञान


विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उपायुक्त डा. एसएस फुलिया और एनआईसी अधिकारी विनोद सिंगला के प्रयासों से तैयार की गई बीपीएल सर्वे वैरीफिकेशन तथा आओ गीता और महाभारत को जाने एप का शुभारम्भ किया। इसके उपरांत गुरुग्राम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग से 22 जिलों की वेबसाईट, सरल पोर्टल, लोकायुक्त पोर्टल, लाल डोरा मुक्त गांव व 21 तहसीलों के वेब हेलरिस के उदघाटन कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए नई ई-सेवाओं का शुभारंभ किया और विभाग, जिला व प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रतिवर्ष पुरस्कार शुरू करने की भी घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए व जिज्ञासाओं का तर्कसंगत ढंग से समाधान किया।


जनता के हित में नियमों को उदार व सरल बनाएं: विस अध्यक्ष


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस कार्यक्रम की शुरुआत का मकसद आमजन को मिलने वाली सेवाओं व योजनाओं के प्रति हमारी जिम्मेदारी व प्रतिबद्घता के भाव का अहसास करना है। जनता के हित में हमें नियमों को उदार व सरल बनाने का प्रयास करना चाहिए। सरकार द्वारा भ्रष्टड्ढाचार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। भ्रष्टड्ढाचार को खत्म करने के लिए सरकार ने योजनाओं का विकेंद्रीकरण किया है। अधिकारियों-कर्मचारियों को हिपा के माध्यम से प्रशिक्षण व रिफ्रेशिंग कोर्स करवाए जाएंगे ताकि वे अपने कार्य में अधिक निपुण बन सकें व जनता के प्रति जिम्मेदारी के भाव के साथ कार्य कर सकें।


पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस पर इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत सार्थक भूमिका निभा सकते हैं। सरकार की जनसेवा की प्रतिबद्घता के कारण ही आज 38 विभागों की लगभग 550 सेवाओं के डिजिटाइजेशन सेे सरकारी सेवाएं प्रदान करने में बड़ा परिवर्तन आया है। जिला परिषद के चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी ने कहा कि सुशासन की मूल भावना के अनुरूप जरूरतमंद वर्ग को घर-द्वार पर सेवाएं मिल रही हैं। उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि जनसेवक के नाते आमजन को सुशासन देना हमारी जिम्मेदारी है और हमें इसे अपना कर्त्तव्य समझना चाहिए। इस मौके पर एसडीएम अश्विनी मलिक, नगराधीश सतबीर कुंडू, डीआरओ डा. चांदी राम चौधरी, डीडीपीओ रेणू जैन, तहसीलदार टीके गौतम, जिला सूचना अधिकारी विनोद सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरजीत कौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।