शिव सेना की तीखी प्रतिक्रिया राहुल गांधी के तर्ज पर शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि सावरकर आदर्श इस पर समझौता नहीं

 


राहुल गांधी के तंज पर शिवसेना की तीखी प्रतिक्रिया, कहा - सावरकर आदर्श, इस पर समझौता नहीं





 








S..h .H.सा..







महाराष्ट्र में कांग्रेस की गठबंधन साझीदार शिवसेना ने शनिवार को राहुल गांधी द्वारा कसे गए तंज 'मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है' पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. शिवसेना ने कहा कि हिंदुत्व विचारक के प्रति श्रद्धा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता.


शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने ट्वीट किया, 'वीर सावरकर न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश के लिए आदर्श हैं. सावरकर का नाम राष्ट्र और स्वयं के बारे में गौरव को दर्शाता है. नेहरू और गांधी की तरह सावरकर ने भी देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया. ऐसे प्रत्येक आदर्श को पूजनीय मानना चाहिए. इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता.'









Sanjay Raut
 

@rautsanjay61



 




 

विर सावरकर हे महाराष्ट्राचेच नव्हे तर देशाचे दैवत आहे.
सावरकर नावात राष्ट्राभिमान आणि स्वाभिमान आहे. नेहरू ,गांधी यांच्या प्रमाणेच सावरकर यांनी स्वातंत्र्यासाठी जीवनाचा होम केला. अशा प्रत्येक दैवताचा सन्मान करायला हवा.इथे तडजोड नाहीत.
जय हिंद









संजय राउत ने कहा, “हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी में विश्वास करते हैं. आप वीर सावरकर का अपमान न करें.' कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार में शामिल है. दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की 'भारत बचाओ रैली' में राहुल गांधी ने कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है, 'राहुल सावरकर नहीं है' और वह सच बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगेंगे. भाजपा ने राहुल गांधी से उनके 'रेप इन इंडिया' बयान के लिए माफी मांगने की मांग की थी.