छिन्दवाड़ा में 15 से शुरू होगा कॉर्न फेस्टिवल, CM कमलनाथ भी होंगे शामिल
मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा में 15-16 दिसम्बर को राज्य-स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल के माध्यम से किसानों को मक्का उत्पादन के लिये प्रेरित किया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, फेस्टिवल में देशभर से मक्का उत्पादन एवं उपयोग के क्षेत्र में काम करने वाले वैज्ञानिक मक्का आधारित उत्पादों के विकास पर अपने अनुभव साझा करेंगे। फेस्टिवल में पहले दिन प्लेबैक सिंगर एवं म्यूजिक डायरेक्टर अरमान मलिक का लाइव कंसर्ट होगा। फेस्टिवल में शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में बड़े पैमाने पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
प्रमुख सचिव, सहकारिता अजीत केसरी ने छिन्दवाड़ा में फेस्टिवल की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि कॉर्न फेस्टिवल में अधिकाधिक संख्या में किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।\