इंदौर विभाग के जिला बद्रीनाथ का तीन दिनी शिविर का समापन रविवार को हुआ जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया

इंदौर विभाग के जिला बद्रीनाथ श्री शिविर कार्यक्रम दिनांक 27-12-2019,शुक्रवार की रात्रि से 29-12-2019 रविवार संध्या तक ओरिएंटल यूनिवर्सिटी कैंप उज्जैन रोड इंदौर में संपन्न हुआ |



जिला बद्रीनाथ शीत शिविर मैं सभी 9 नगरों से अपेक्षित 300  स्वयं सेवक उपस्थित रहे |


(1) शित शिविर के उद्घाटन में बद्रीनाथ.जिले के  माननीय संघ चालक प्रेम जी सोनी इंदौर विभाग सह कार्यवाह श्री मनीष जी नीम व इंदौर विभाग संपर्क प्रमुख डॉक्टर श्री निशांत  जी  खरे की उपस्थिति में हुआ डॉक्टर श्री निशांत जी  खरे ने अपने उद्बोधन  में संघ कार्य .  शाश्वत है और संघ की स्थापना के पूर्व का भारतीय इतिहास के बारे में और आजादी की क्रांति के बारे में मार्गदर्शन दिया |


(2) शिविर के दूसरे सत्र में .इंदौर विभाग सह  कार्यवाह श्री मनीष जी निम ने अपने .उद्बोधन में भारत के गौरवशाली  इतिहास और भारत की महान संस्कृति के बारे में मार्गदर्शन दिया उन्होंने कहा कि किस तरह से मुगलों ने और अंग्रेजों द्वारा हमारे इतिहास को मिटाया गया |


(3)शिविर के तृतीय सत्र में प्रवक्ता इंदौर विभाग पर्यावरण प्रमुख श्री पुष्प मित्र जी पांडे भारतीय नागरिकता संशोधन कानून पर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया गया उन्होंने कहा कि इस्लामी देश में किस तरह अन्य धर्म को मानने वाले वहां के लोगों पर बहुत ही बुरा बर्ताव तथा अत्याचार होता है और वहां रहने वाले लोग देश के बंटवारे के कारण वहां रह गए .वह सभी हैं तो भारत के बट्टे भू -भाग के हमारे ही लोग हैं तो उनको नागरिकता देना कोई गलत नहीं है |


(4)शिविर के चौथे सत्र में वक्ता इंदौर विभाग के कार्यवाह श्री रूपेश जी पाल द्वारा स्वयं सेवकों को उनके कार्य तथा गुण और उनकी कार्यशैली पर मार्गदर्शन दिया |


(5) शिविर के पांचवां सत्र में .वक्ता इंदौर विभाग प्रचार प्रमुख श्री सागर जी चौकसे द्वारा सोशल मीडिया के बारे में मार्गदर्शन दिया गया और उन्होंने कहा कि आज किस तरह सभी लोग सोशल मीडिया का देश हित में उपयोग न करके किस तरह से देश के दुश्मन के फैलाए जाल में फंस कर भ्रम में पड़ कर सोशल मीडिया का दूर उपयोग करते हैं |


(6) शीत शिविर के समापन पर प्रकट कार्यक्रम भी हुआ जिसमें जिले के हर नगर से अलग -अलग विषय पर शारीरिक का प्रदर्शन संघ के स्वयं सेवकों द्वारा किया गया शिविर में कबड्डी ,रस्सा खींच ,खेल प्रतियोगिता हुई तथा बड़ा खेल में अलग -अलग बाधाओं को दूर करते हुए विपरीत परिस्थिति में देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना सिखाया गया |


 


.तथा शिविर के समापन पर वक्ता इंदौर विभाग सह बौद्धिक प्रमुख श्री ब्रजेश जी  त्रीपाठी द्वारा स्वयं सेवकों का मार्गदर्शन किया गया |