मध्य प्रदेश में हनुवंतिया में 25 दिसंबर से शुरू होगा जल महोत्सव


  मध्य प्रदेश के हनुवंतिया में 25 दिसंबर से शुरू होगा जल महोत्सव 


पर्यटन निगम ने परेड स्थित  हनुवंतिया  मैं चौथे जल महोत्सव की तारीख तय कर दी है .इस बार यह महोत्सव 25 दिसंबर से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेगा इवेंट का टेंडर इस बार राजस्थान की कंपनी को दिया गया है| कंपनी .इस बार  कुछ नए व रोमांटिक इवेंट कराएगी 25 एकड़ .मैं कपडे की टेंट सिटी (अस्थायी कॉटेज)सजाने का काम शुरू कर दिया है प्रवेश द्वार के साथ रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आकर्षण स्टेज भी बनाया जाएगा इस बार फ्रूट जोन व क्राफ्ट मेले का स्थान भी बदल दिया गया है| पर्यटन निगम संचालक युवराज पाटोले ने बताया जल महोत्सव में इस बार कुछ नए इवेंट शामिल किए गए हैं| इसमें आर्चरी एयर गन शूटिंग ,हाई रोप कोर्स ,पेंटबॉल एरीना शामिल हैं| इसके अलावा पर्यटक यहां पर स्विमिंग पूल का भी लाभ ले सकते हैं |