श्रद्धांजलि देकर मोदी जी ने बताई “हम भारत के लोग” की मूल भावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर गुजरात के केवड़िया में स्थित स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर जनता को संबोधित भी किया।


एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने एकता दिवस परेड को सलामी दी। साथ ही यहाँ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। अपने संबोधन में मोदी ने एकता और सरदार पटेल के योगदान को लेकर कई बातें की।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जिस तरह किसी तीर्थस्थल आकर अनुभूति मिलती है, वैसे ही मुझे केवड़िया आकर मिलती है। देश के अलग-अलग हिस्सों से मिले लोहे और मिट्टी से स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी बनाई गई है। इसलिए यह प्रतिमा विविधता में एकता का जीता-जागता संदेश है।”


इसके साथ ही अनुच्छेद 370 पर प्रधानमंत्री ने कहा, “कुछ लोग अलगाववाद की राह पकड़कर भारत की एकता को छिन्न-भिन्न करना चाहते थे, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।”


प्रधानमंत्री ने संविधान के प्रस्तावना के पहला वाक्य 'हम भारत के लोग' की व्याख्या करते हुए कहा, “यह वाक्य अपने आप में पूरे भारत को समेटे हुए है। यह एक वाक्य नहीं संविधान की आत्मा है।”


Popular posts
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर काआयोजन रखा गया है।
Image
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image
रूणवाल परिवार द्वारा विवाह वर्षगांठ पर जरूरतमंद परिवारों को राशन किट दिया
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image