इंदौर: आज यानी मंगलवार को इंदौर में तेजाजी नगर थाना इलाके में रालामंडल के पास दो कारों की टक्कर के बाद 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जान्बकरी के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में एक सेना अधिकारी और एक चार वर्ष का बच्चा भी शामिल है. ऐसा बताया जा रहा है कि हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बड़ी मुश्किल से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. अभी मृतकों और घायलों को नाम सामने नहीं आए हैं
जिस मे 1 एक कार में 8 लोग थे जिसमें से 6 लोग की मृत्यू हो गयी दूसरी कार में 3 लोग थे
ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों कारें काफी तेज रफ़्तार में थी. इसी दौरान आमने-सामने टकरा गई। वहां से गुजर रहे लोगों को इस टक्कर की तेज आवाज सुनाई दी और फिर वे उस ओर लोगों को कार से बाहर निकालने के लिए दौड़ पड़े। इन्हीं लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद तेजाजी नगर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया