आदित्य ठाकरे का तूफानी रोड शो!
महायुति की महारैली
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी कल महायुति उम्मीदवारों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां निकाल कर जोरदार जनसंपर्क किया। महायुति के उम्मीदवारों की रैलियों को देख विरोधियों के हौसले अभी से पस्त हो गए हैं।
गौरतलब है कि कल चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। अणुशक्ति नगर में शिवसेना के तुकाराम काते, मानखुर्द-शिवाजी नगर में विट्ठल लोकरे, चेंबूर में प्रकाश फातर्पेकर, कुर्ला में मंगेश कुडालकर, चांदीवली में दिलीप लांडे, विक्रोली में सुनील राऊत, भांडुप में रमेश कोरगावकर, कालीना में संजय पोतनीस ने अपने-अपने क्षेत्रों में विशाल रैली निकाल कर पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लिया। इसी प्रकार घाटकोपर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के महायुति उम्मीदवार पराग शाह ने भी भव्य रैली निकाल कर जनता व मतदाताओं का आशीर्वाद लिया है। बता दें कि मतदान कल होगा लेकिन अभी से हर सड़क, चौक व चौराहों पर लोग चर्चा करते देखे जा रहे हैं कि `अबकी बार-फिर महायुति' सरकार।