कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने मोदी सरकार से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के लिए भारत रत्न की मांग की है
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी नेता भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के लिए भारत रत्न की मांग की है. मनीष तिवारी ने भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग उस समय उठाई है जब बीजेपी ने विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न देने के लिए मुहिम चला रखी है. महाराष्ट्र बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो वे केंद्र से वीर सावरकर को भारत रत्न देने की अपील करेंगे.
Congress Lok Sabha MP Manish Tewari urged Prime Minister Narendra Modi to accord India's highest civilian award Bharat Ratna to freedom fighters Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev.
Read @ANI Story | https://t.co/GyF55IyFRn pic.twitter.com/qEi1iX4Svp
— ANI Digital (@ani_digital) October 26, 2019
मनीष तिवारी ने कहा है कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने अपने क्रांतिकारी विचारों और ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ संघर्षों से भारत की पूरी एक पीढ़ी को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा है कि आगामी 26 जनवरी 2020 को इन तीनों को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.
अभी हाल में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने हिंदू विचारक सावरकर को कुशल व्यक्ति बताया था और कहा था कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी भूमिका निभाई थी और जो देश के लिए जेल गए. उन्होंने कहा, व्यक्तिगत तौर पर मैं सावरकर की विचारधारा से सहमत नहीं हूं लेकिन इससे इस तथ्य पर कोई असर नहीं पड़ता कि वे एक कुशल व्यक्ति थे. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया, दलितों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और देश के लिए जेल गए.
बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में सावरकर को भारत रत्न सम्मान देने का वादा किया था. कांग्रेस ने हालांकि इसका विरोध जताया है.