दीपावली पर पिछले साल से 50 टन कम कचरा निकला इंदौर शहर में दीपावली पर पिछले साल की तुलना में करीब 50 टन कचरा कम निकला। नगर निगम का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के कर्ताधर्ताओं की मानें तो पिछले साल दीपावली के अगले दिन शहर से लगभग 1150 टन कचरा इकट्ठा हुआ था। इस साल यह आकड़ा अधिकतम 1100 टन तक सीमित रहा। सोमवार को निगम ने समूचे शहर की सामान्य सफाई का दावा जरूर किया था लेकिन यह दावा कुछ प्रमुख सड़कों और चौराहों तक ही सिमटकर रह गया। शहर के भीतरी हिस्सों में कई जगह सोमवार को सफाई नहीं हुई लेकिन मंगलवार को सभी हिस्से रोजाना की तरह साफ हए। दीपावली के अगले दिन सोमवार को निगम अधिकारियों ने भी कर्मचारियं पर ज्यादा सखी नही की पकि बाकी दिन वे अपने काम करते है। मंगलवार को निगम ने अतिरिक्त कर्मचारियों को एक साथ लगाकर सफाई
इंदौर शहर में दीपावली पर पिछले साल के मुकाबले 50 टन कचरा कम निकला है