लखनऊ : आज दिन दहाडे़ लखनऊ में हिंदूसमाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हमलावरों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दो लोग उनसे मिलने पार्टी मुख्यालय आए थे। पहले उन्होंने कमलेश का गला रेता, फिरमिठाई के डिब्बे से कट्टा निकालकर गोलियां मारीं। कमलेश हिंदूमहासभा के नेता रह चुके थे। वारदात के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन भी किया।
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक, हमलावरों ने खुर्शेदबाग कॉलोनी स्थित पार्टी मुख्यालय के एक कमरे में वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कमलेश को गोलियां मारने के बाद चाकू से वार किए। कमलेश को जख्मी हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों के बारे में सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है।
पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था
कमलेश तिवारी ने 2015 में पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादितबयान दिया था, इसके मामले में उनकी गिफ्तारी भी हुई थी। फिलहाल वह जमातन पर थे। पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कमलेश के खिलाफराष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) को हटाने के निर्देश दिए थे।