28 यूरोपीय यूनियन सांसदों की टीम श्रीनगर पहुंची

जम्मू/ कश्मीर श्रीनगर पहुंची यूरोपिय यूनियन के 28 सांसदों की टीम राज्यपाल और स्थानीय नागरिक से करेंगे मुलाकात


 

यूरोपीय यूनियन के 28 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार की दोपहर श्रीनगर पहुंचा है। इस प्रतिनिधिमंडल में इटली, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस और पोलैंड के एमपी शामिल हैं। अपने एक दिवसीय दौरे पर यूरोपीय यूनियन की टीम राज्यपाल सत्यपाल मलिक और हाल ही में बीडीसी चुनाव जीते उम्मीदवारों और स्थानीय नागरिकों से मिलेगी। साथ ही प्रतिनिधिमंडल डल झील और अन्य पर्यटन स्थलों का भी दौरा करेगी। अपने एक दिवसीय दौरे के बाद प्रतिनिधिमंडल की टीम बुधवार को श्रीनगर से वापस दिल्ली के लिये रवाना हो जायेगी।

 



 



 

वेल्स से यूरोपीय संसद के सदस्य नाथन गिल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि “ हमारे लिये यह एक अच्छा मौका है कि हम पहले विदेशी प्रतिनिधिमंडल के रूप में कश्मीर पहुंचे है और हम खुद कश्मीर के जमीनी हालात का जायजा ले सकते है”।


यूके से डेविड बुल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमसे मुलाकात किया यह हमारे लिये सम्मान की बात है। भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत संबंध है।

 

 

प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य एलेक्जेंड्रा फिलिप्स ने कहा कि वह पहली विदेशी प्रतिनिधिमंडल के रूप में कश्मीर पहुंचने पर बहुत खुश है।

 

 

वहीं विदेशी प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे से नाराज विपक्षी पार्टी के नेता लगातार सरकार पर निशाना साध रहे है। विपक्षी पार्टी के नेता सरकार से  सवाल कर रहे है कि सरकार ने विदेशी प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर दौरे की इजाजत दे दी है, लेकिन हम नेताओं को कश्मीर दौरे की इजाजत क्यों नहीं दे रही है। बता दें कि अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद  जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाला यह पहला विदेशी प्रतिनिधिमंडल है।

 







 






Popular posts
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
मां मातंगी महाविद्या साधना एवं कवच ,जप अघोरी भैरव गौरव गुरुजी मां कामाख्या धाम के आदेश एवं मार्गदर्शन में ही करें आदेश आदेश
Image
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image