मोदी सरकार देगी रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी

मोदी सरकार रेलवे कर्मचारियों को देगी 78 दिनों का बोनस









नई दिल्ली : सरकार ने त्योहारी सीजन से पहले रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस देने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमडल की आज यहां बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने रेल कर्मचारियों के लिए उत्पादकता आधारित बोनस को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके तहत सभी पात्र अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस (पीएलबी) मिलेगा। सरकार के इस निर्णय से लगभग 11 लाख रेल कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।


लगातार 6 साल तक बोनस देने वाली पहली सरकार : जावड़ेकर


कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रेलवे के कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि कोई सरकार लगातार 6 साल तक रेलवे के कर्मचारियों को बोनस दे रही है। बता दें कि इस पर सरकार 2024 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है।


इन कर्मचारियों को मिलेगा ये बोनस


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह बोनस रेलवे के कर्मचारियों की मेहनत का उपहार है। रेलवे में 11 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। यह बोनस गैर गैजेटेड कर्मचारियों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह एक प्रकार का उत्पादकता लिंक की गई बोनस है। मालूम हो कि पिछले साल प्रति कर्मचारी बोनस की अधिकतम रकम 17951 रुपए थी। हर साल रेलवे के कर्मचारियों को दशहरा की पूजा की छुट्टी के पहले ये बोनस दिया जाता है। यह भी मालूम हो कि रेलवे में उत्पादकता लिंक की गई बोनस को 1979 में लाया गया था। इससे पहले 72 दिन के वेतन के बराबर बोनस दिया जाता था।





Popular posts
बंगाल के गरबों की धूम इन्दौर के लोटस पार्क में
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
इंदौर। म.प्र. पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
कोरोना संकटकाल में दिवंगत हो गए व्यक्तियों की श्मशान घाट पर अंत्येष्टि करने वाले सेवा कर्मी का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उनके चरणों को धोकर सम्मान किया गया