म.प्र होशंगाबाद / अवैध रेत मामले में एसडीएम कलेक्टर विवाद में प्रमुख सचिव ने जांच रिपोर्ट लौटाई

होशंगाबाद कलेक्टर-SDM विवाद: प्रमुख सचिव ने जांच रिपोर्ट लौटाई


 





भोपाल। होशंगाबाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं एसडीएम रवीर श्रीवास्तव के बीच हुए विवाद की जांच के लिए कमिश्नर रविन्द्र कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया था। उन्होंने 20 लोगों के बयान लेकर जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी परंतु प्रमुख सचिव ने यह रिपोर्ट वापस लौटा दी है क्योंकि इसमें उस रेत स्टाक और ईटीपी का तो जिक्र तक नहीं है जिसके कारण सारा फसाद हुआ। एसडीएम ने आरोप लगाया है कि अवैध रेत के खिलाफ कार्रवाई को रोकने के लिए कलेक्टर ने उन्हे अपने आवास पर रात 12:30 बजे से 3:30 बजे तक बंधक बनाकर रखा। 

 

प्रमुख सचिव ने रेत की रिपोर्ट मांगी


सूत्रों के मुताबिक कमिश्नर ने अपनी रिपाेर्ट रविवार रात ही कार्मिक विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ती गाैड़ मुखर्जी काे भेज दी थी, लेकिन साेमवार काे मुखर्जी ने इस पर सवाल उठाते हुए कमिश्नर काे फटकार लगाई और रेत स्टाॅक व ईटीपी पाेर्टल काे लेकर विस्तृत जांच रिपाेर्ट मांगी है। एडीएम केडी त्रिपाठी और खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल और एसडीएम की शिकायत में शामिल खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार देर रात तक नए सिरे से रिपाेर्ट बनाने में लगे रहे। रिपोर्ट में खनिज विभाग के पाेर्टल और ईटीपी के संचालन सहित रेत की मात्रा और स्टाॅक सत्यापन की जानकारी भी मांगी गई है।