कंडे की राख से बैक्टीरिया मुक्त बनाया बारिश का पानी न बीमारी ना इन्फेक्शन

इंदौर / बारिश के पानी काे कंडे की राख से बैक्टीरिया मुक्त बनाया; दाे साल से यही पी रहे प्रोफेसर, न बीमारी न इन्फेक्शन




  • पानी फिल्टर करने की तकनीक बताते प्रो. परीक्षित जोशीपानी फिल्टर करने की तकनीक बताते प्रो. परीक्षित जोशी





  • मध्यप्रदेश पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड दे चुका है पानी को पीने योग्य होने का सर्टिफिकेट

  • क्लर्क काॅलोनी में रहने वाले प्रो. परीक्षित जोशी ने 2017 में इस प्रयोग की शुरुआत की थी





इंदौर .बारिश का पानी पीने योग्य होता है, यह साबित करने के लिए एक निजी कॉलेज के प्रोफेसर ने खुद पर ही प्रयोग किया। उन्होंने छत के पानी को टंकी में स्टोर कर दो फिल्टर से साफ किया। फिर देशी गाय के कंडे की राख से बैक्टीरिया मुक्त बनाया।


मप्र पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड से पानी को पीने योग्य होने का सर्टिफिकेट मिलने के बाद दो साल से वे यह पानी पी रहे हैं। उन्हें न बीमारी हुई न इन्फेक्शन। क्लर्क काॅलोनी में रहने वाले प्रो. परीक्षित जोशी ने 2017 में इस प्रयोग की शुरुआत की थी। बारिश के पानी को पीने योग्य कैसे बनाया जा सकता है, इसके लिए उन्होंने छह महीने तक रिसर्च की। अमेरिकी शोध पढ़े और नर्मदा परियोजना के अाॅफिस जाकर पानी साफ करने की तकनीक की भी स्टडी की।