इंदौर, एयरपोर्ट को तीन अवार्ड से नवाजा

                                                                                लोकल इं दौर 10 सितंबर. इंदौर का  देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट  एक साथ तीन अवार्ड जीत कर देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है  हाल ही में एयरपोर्ट को एक साथ तीन अवार्ड से नवाजा गया .  


जानकारी के अनुसार  एशियाई पेसिफिक श्रेणी में आने वाले देशों के एयरपोर्ट में देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट को बेस्ट तीन अवार्ड मिले हैं. इंडोनेशिया के बाली में आयोजित कार्यक्रम में यह अवार्ड दिए गए .उल्लेखनीय है कि पिछले साल इंदौर से 20 लाख से अधिक यात्रियों ने हवाई सफर किया इनकी संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट कौंसिंल आफ  इंटरनेशनल ने  इंदौर एयरपोर्ट को 20.50 लाख यात्रियों वाले एयरपोर्ट में शामिल किया है. इंदौर एयरपोर्ट को बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड मिला है मगर साल भर में यात्रियों की सुविधा और इंफ्रास्ट्रक्चर में इजाफा होने से अवार्ड की संख्या भी बढ़ गई है .एयरपोर्ट कौंसिंल आफ  इंटरनेशनल ने बेस्ट एयरपोर्ट बेस्ट कस्टमर सर्विस एंड साइज और बेस्ट इंस्ट्रक्टर एंड फैसिलिटी में पुरस्कृत किया है तीन पुरस्कार एक साथ पाने वाला इंदौर देश का पहला एयरपोर्ट बन चुका है


Popular posts
रूणवाल परिवार द्वारा विवाह वर्षगांठ पर जरूरतमंद परिवारों को राशन किट दिया
Image
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर डॉ हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर काआयोजन रखा गया है।
Image
श्री सदाशिवराव खंडारे जी शासकीय अधिवक्ता इन्दौर को सर्वसहमति से श्री मांग समाज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Image
पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना, हमने योजना में नए आयाम जोड़े: मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
आरएसएस का अखण्ड भारत का स्वप्न साकार होने के लक्षण दिखने लगे हैं
Image